भैंसदेही विधानसभा में सर्वाधिक मतदान, बैतूल जिले में 81.80% वोटिंग

भैंसदेही विधानसभा में सबसे अधिक मतदान हुआ जहाँ बैतूल जिले में 81.80 प्रतिशत वोटिंग हुई।

बैतूल जिले की पांच विधानसभा सीटों में सर्वाधिक 84.04 प्रतिशत मतदान भैंसदेही विधानसभा में किया गया। सबसे कम मतदान 78.09 प्रतिशत आमला विधानसभा में किया गया।

भैंसदेही विधानसभा मतदान

भैंसदेही विधानसभा सीट पर 84.04% मतदान के साथ प्रथम स्थान पर रही। इस सीट पर 1,12,561 पुरुष मतदाताओं और 1,08,410 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 2,20,971 मतदाताएं 333 मतदान केंद्रों पर मतदान करने गई।

घोड़ाडोंगरी विधानसभा मतदान

घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्रमांक 132 में कुल 2,16,867 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से 1,09,635 पुरुष, 1,07,229 महिला और तीन अन्य मतदाताओं के साथ 83.43 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तरह 333 मतदान केंद्रों पर मतदान किया गया।

बैतूल विधानसभा मतदान

बैतूल विधानसभा सीट पर मतदान की दृष्टि से 81.84 प्रतिशत मतदान के साथ तीसरे स्थान पर रही। 293 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 8 हजार 596 मतदाताओं ने मतदान किया। पुरुष वर्ग से 1 लाख 6 हजार 312 महिला वर्ग से 1 लाख 2 हजार 280 और 4 थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

जिले की मुलताई विधानसभा सीट पर 1,86,041 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 296 मतदान केंद्रों पर 95,723 पुरुष वोटर और 90,316 महिला वोटर थे, जबकि दो थर्ड जेंडर वोटर ने मताधिकार का उपयोग किया। इस तरह कुल मतदान का 80.85 प्रतिशत हिस्सा था और मुलताई चौथे स्थान पर रहा।

जिले की आमला विधानसभा सीट पर 78.09% मतदान हुआ। इस सीट पर 276 मतदान केन्द्रों पर 1,68,362 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 85,838 पुरुष, 82,523 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर से एक मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें – मप्र विधानसभा चुनाव: कर्मचारियों की मौत

मतदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कड़ भाग लेने का उत्साह देखने को मिला

मतदान में मतदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कड़ भाग लेने का एक कारण जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के द्वारा मतदाताओं को निर्वाचन के लिए प्रोत्साहित किए जाने का भी परिणाम रहा है। पांच विधानसभा सीटों के लिए 49 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीनों में बंद हो गए हैं।

मध्य प्रदेश में हो रही विधानसभा चुनाव को लेकर काफी समय से इंतजार कर रही जनता को आखिर वोट डालने का मौका मिल ही गया। इस दौरान देखा गया कि पूरे प्रदेश में लोगों ने बहुत उत्साह के साथ वोट डाले। और मध्य प्रदेश के सभी जिलों में काफी भीड़ देखने को मिली। इसी दौरान दो सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई है।

प्रदेश में जीत किसकी होगी इसका तो कुछ अंदाजा नहीं है लेकिन पूरे प्रदेश में चुनाव को लेकर काफी भीड़ देखने को मिली। विधानसभा चुनाव में किसकी सत्ता आएगी यह सब तो चुनाव नतीजे के बाद ही पता चलेगा। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर कोआएंगे। उसके बाद ही हम आपको बता पाएंगे किप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी।

The post भैंसदेही विधानसभा में सर्वाधिक मतदान, बैतूल जिले में 81.80% वोटिंग appeared first on Ekdumzakaas.



source https://ekdumzakaas.com/bhainsdehi-vidhan-sabha/

Post a Comment

Previous Post Next Post